बिलासपुर। जांजगीर में बलौदा के ठड़गाबहरा में 6 साल के मासूम का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात का मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्चे का चाचा ही निकला. आरोपी 5 लाख की लालच में अपने साथी से बच्चे का अपहरण करवाया. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार तड़के मुख्य आरोपी राजा को गिरफ्तार कर लिया.
6 साल का बेटा अनुज बुधवार सुबह 9.30 बजे दोस्त अभिषेक के साथ घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहा था. तभी नकाबपोश बदमाशों ने उसे घर से उठा लिया. घटना के बाद आरोपियों ने अनुज के पिता को काल कर फिरौती की मांग की थी. जिसेक बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थानम में दर्ज कराई.
एसपी पारूल माथुर के अनुसार, शाम करीब 4 बजे बच्चे के पिता राजेंद्र को फोन आया, जिसमें 5 लाख रुपए फिरौती मांगी गई. दूसरे दिन फिर फोन आया उस समय बच्चे का पिता राजेंद्र पुलिस के पास ही था. पुलिस ने कॉल ट्रेस की तो मुलमुला-मस्तुरी के बीच मिली। इसे देखते हुए बिलासपुर में मस्तूरी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया.
मामले में देवगांव के अंकित खांडेकर का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बच्चे अनुज को उसने ने गांव के बहार एक मकान में छुपा कर रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस बीच राजा कुर्रे का नाम आया. राजा कुर्रे और बच्चे के पिता दोनों चचेरे भाई है. अंकित खांडेकर के अनुसार राजा कुर्रे ने ही अपहरण का षड्यंत्र रचा था.