रायपुर। राज्य सरकार श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रदेश के श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजापुर जिले के 29 हितग्राहियों को असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, ठेका श्रमिक-घरेलू महिला कामगार एवं हमाल प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न योजनाओं से 8 लाख 65 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल की योजनाओं से 16 हितग्राहियों को 4 लाख 30 हजार रुपए तथा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं से 13 हितग्राहियों को 4 लाख 35 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गयी है। वर्ष 2020-21 के अंतर्गत असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल की असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत निवासी श्रीमती पुन्या पावरे एवं संतोषी नेताम, संगीता तेलम, सुवंदना बुरका, तुलसी कोरसा, गीता पटेल, सोनम कोरसा, राधे हेमला और भाग्यश्री गांधरला को दस-दस हजार रुपए की सहायता दी गयी है। असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत स्वर्गीय लखी ओयाम पति मंगु ओयाम, स्वर्गीय लक्ष्मी दुर्गम पति गणपत दुर्गम और स्वर्गीय अर्पणा मट्टा पति गिरी मट्टा को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। इसी तरह ठेका श्रमिक-घरेलू महिला कामगार एवं हमाल प्रसूति सहायता योजना के तहत मुन्नी कुड़ियम, लक्ष्मी कुरसम, रंजना मद्दे और शोभा सेन को दस-दस हजार रुपए की सहायता प्रदान की गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि सहायता योजना के तहत नागेश पोंदी, जव्वा शंकर, चिड़ेम लक्ष्मी तथा बिरेंजुल सवरागिरी को तीस-तीस हजार रुपए की सहायता दी गयी है। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत स्वर्गीय बट्टल मोहनराव पिता बट्टल बोरैया, स्वर्गीय यालम सम्बैया पिता यालम शंकरैया और स्वर्गीय कमला गाली पिता रामुल गाली को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। इसी तरह भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत विमला तेलम,शांति कुडियम तथा अनिता वंजाम को पाँच-पाँच हजार रुपए की सहायता प्रदान की गयी है।