रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक बार फिर बैंक ATM में तोड़फोड़ किये जाने की जानकारी मिल रही है। कुछ ही माह पहले इसी रायगढ़ के किरोड़ीमल में लूटेरों ने बैंककर्मियों पर गोली चलाते हुए लगभग 14 लाख की रकम लूट ली थी।
आरोपी डोंगाढकेल (केराझर) में छिपे हुए थे, जिसकी सूचना एक नागरिक ने पुलिस को दी। अगर यह सूचना नही मिलती, तो पुलिस उन आरोपियों को भी पता नही, पकड़ पाती या नही.? उस मामले में भी हालांकि आरोपियों को पनाह देने वाले रूम मालिक पर पर्याप्त कार्रवाई नही हुई। अब ताजा घटना जिले के सरिया थाना क्षेत्र की है। सरिया-चन्द्रपुर पर एक AtM को अज्ञात आरोपी तोड़ रहे थे, जिसका पता CCTV से चला है। पुलिस CCTV में कैद तस्वीरों से फिलहाल यह जानने की कोशिश में लगी है कि तोड़फोड़ करने वाले कौन हैं।
तोड़फोड़ करने के बाद ATM से रुपए साफ कर दिए गए या नही, कितने रुपये उड़ा दिए, कितने आरोपी थे, कितने समय की घटना है, जैसे तमाम सवालों का जवाब पुलिस की जांच के बाद सामने आएंगे। फिलहाल रायगढ़ पुलिस CCTV देख रही है, और साथ ही आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।