मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव 3 नंवबर को संपन्न हुआ है। इस उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के अपने-अपने दावे हैं, तो दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। इस उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे कि सत्ता पर भाजपा की शिवराज सरकार बनी रहेगी या फिर कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी हो जाएगी।
निर्वाचन के दौरान सियासी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक और झड़प मामूली बात है, पर चुनाव के बाद मुरैना जिले में वोटिंग को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में दो पक्षों के बीच लाठीचार्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि बीजेपी को वोट देने पर कांग्रेसी समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट की। एक ही परिवार के 6 से ज्यादा लोगों को बुरी तरह से पीटा। सभी को गंभीर चोटें आई है।
घायलों को इलाज के लिए जौरा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि मतदान के दिन सुमावली और मेहगांव में वोटिंग को प्रभावित करने के इरादे से दिन भर फायरिंग होती रही। पुलिस लापरवाही के भी मामले सामने आए।