रायपुर। केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश के किसानों ने आज मोर्चा खोल दिया है। केंद्र की मोदी सरकार से पारित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आज प्रदेशभर में चक्काजाम करने का ऐलान किया गया है।
राजधानी के सेरीखेड़ी में आज किसानों ने उग्र प्रदर्शन का निर्णय लिया है, जिसके चलते बड़ी तादाद में किसान सेरीखेड़ी में एकत्र होने वाले हैं। इससे पहले ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मौके पर एडीएम से लेकर एएसपी स्तर के अधिकारी भी तैनात हैं।
बता दें कि प्रदेश में सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी का निर्णय लिया है। किसानों की मांग है कि प्रदेश में सरकार समर्थन मूल्य पर 10 नवंबर से धान खरीदी की शुरूआत करे, ताकि किसानों की ज्यादा से ज्यादा धान खरीदी का लाभ मिले और समय पर उनके धान का उठाव हो पाएं।
https://youtu.be/1bEcdnNRpaA
जानकारी के मुताबिक रायपुर में चक्काजाम को लेकर किसान एकजुट हो रहे हैं, तो प्रदेश के अंबिकापुर, जगदलपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, कांकेर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कवर्धा और बेमेतरा में चक्काजाम शुरू हो चुका है।