अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव का फैसला अब तक नहीं हो पाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन जादुई आंकडे़ से वे अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से काफी पीछे चल रहे हैं। हालांकि बाइडेन भी अभी तक 270 के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस बीच खबर है कि अमेरिका के 6 राज्यों से 71 इलेक्टोरल वोट्स आना शेष है।
ऐसे में बाइडेन को जो 253 मतों के साथ आगे बने हुए हैं, उन्हें केवल 17 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत है, तो ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए 56 मतों की आवश्यकता है। बता दें कि ट्रंप को 214 मत ही मिले हैं।
वहीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस इस वक्त सबसे आगे चल रही हैं। मूलतः तमिलनाडू की कमला हैरिस डेमोक्रेट्स की ओर से इस बार चुनाव मैदान में हैं। उनकी इस बढ़त को लेकर तमिलनाडू के तुलासेंतिरापुरम में काफी हर्ष का माहौल है। यहां पर उनका पुश्तैनी गांव हैं, जहां जोरदार उत्साह बना हुआ है।
#USElections2020: Posters wishing success for US vice-presidential candidate Kamala Harris put up in her native village Thulasendrapuram, Tamil Nadu.
Harris is the running mate of US Democratic presidential nominee Joe Biden in the polls. pic.twitter.com/6Dgz59c9qx
— ANI (@ANI) November 5, 2020