जशपुर। रनपुर बेलसूंगा डैम में लापता हुए छात्र चिराग चौहान की 48 घंटे बाद भी कोई खबर सामने नहीं आई है. छात्र के डेम में डूबने के बाद ग्रामीणों में रोष है। चिराग कक्षा 10 में मेरिट लिस्ट के 7 स्थान पर था. होनहार बच्चे के लापता होनें से सथानीय निवासी जल विभाग के खिलाफ लामबढ़ हो गये है. गोताखोरों की मदद से लगातार सर्चिंग जारी है. पुलिस की टीम समेत तहसीलदार मौके पर मौजूद है.
बता दें कि छात्र चिराग चौहान बुधवार की सुबह 10 बजे घर से निकलकर नहाने के लिए दोस्तों के साथ बेलसुंगा डैम गया था, जहां डैम में कूदने के बाद वह देर तक पानी से बाहर नहीं निकला। उसके डैम से बाहर नहीं निकलने पर उसके साथी बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी तो डैम के पास भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने डैम में चिराग को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन जल भराव की वजह से खोजने में असफल रहे। चिराग के डैम में डूबने की सूचना से पूरे गांव में मातम का महौल है वहीं चिराग के परिवार वाले सदमे में है।