नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बीते कुछ वर्षो से स्कूटर को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिला है। लगातार वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने वाहनों के साथ एंट्री कर रही हैं। वहीं त्यौहारी सीजन पर अगर आप भी एक शानदार स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, मार्केट में मौजूद कुछ ऐसे स्कूटर्स की सूची जो आपको डिजिटली कनेक्ट रखेंगे।
बता दें, इन स्कूटर्स को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बाजार में पेश किया जाता है। जिसके जरिए आप टर्न-बाय-टर्न नेवीगेशन, कॉल/मैसेज अलर्ट आदि की सभी सुविधा अपने स्कूटर पर ले सकते हैं।
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 81,100 रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके कनेक्ट फीचर वर्जन की कीमत 84,600 रुपये तय की गई है। इस स्कूटर में 124cc के साथ 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.7 hp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
बतौर फीचर्स इसमें सुजुकी राइड कनेक्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन कॉल / एसएमएस / व्हाट्सएप अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग फंक्शन, अंतिम पार्किग स्थान, ओवरस्पीडिंग अलर्ट और स्मार्टफोन बैटरी स्तर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुजुकी एक्सेस 125 को कंपनी भारत में सात वेरिएंट में पेश करती है। इस स्कूटर के ड्रम ब्रेक/स्टील व्हील्स मॉडल की कीमत 70,500 रुपये से शुरू होती है। वहीं ड्रम ब्रेक्स और अलॉय व्हील्स की कीमत 72,200 रुपये जबकि एक्सेस 125 डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स वर्जन की कीमत 73,100 रुपये तय की गई है
सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc सिंगल-सिलेंडर इंजन अब फ्यूल-इंजेक्टेड है, जिससे यह अब पहले से भी ज्यादा स्मूथ हो गया है। इस स्कूटर के साथ कंपनी सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर को भी देती है। जिसमें ब्लूटूथ-अनेबल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप अलर्ट, ओवरस्पीड अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग और अंतिम पार्क किए गए स्थान जैसी सुविधाएं दी गई हैं।