दंतेवाड़ा. 8 सालों से नक्सलियों के कब्जे में रही करीब 10 किमी लंबी कटेकल्याण से टेटम तक की सड़क को जवानों ने उनके चंगुल से मुक्त करा लिया. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कटेकल्याण से लेकर टेटम होते हुए मोखपाल जाने के लिए 20 किमी सड़क बनाई गई थी. जिसे नक्सलियों ने जगह जगह कटा था. CAF और DRG के जवानों ने संयुक्त कैंप लगाकर टेटम तक करीब 10 किमी सड़क पर 23 गड्ढों को भर रास्ता फिर से चालू कर दिया है.
नक्सलियों का कब्जा होने के कारण इस पर आवाजाही पूरी तरह से बंद थी. इसके कारण 10 हजार से लोग प्रभावित थे, स्कुल, आश्रम, अस्पताल सभी बंद थे. ग्रामीणों को सामान लेने के लिए 20 किमी का सफ़र तय करना पड़ता था. सडक बन जाने से अब उन्हें ज्यादा समस्या नहीं होगी.
डॉ. अभिषेक पल्लव, SP, दंतेवाड़ा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में ज्यादातर युवक युवती नक्सलियों का साथ दिया करते थे लेकिन लोन वर्राटू अभियान के तहत सभी मुख्यधारा से जुड़ रहे है.