नई दिल्ली । देश में त्योहारों का माहौल है और ऐसे में कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। हर साल की तरह इस बार भी भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की बात कही गई है, लेकिन इस बार कुछ विशेष आदेश के तहत ही लोग यात्रा कर पाएंगे। हर साल देखा जाता है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं। महामारी के दौरान भी राजधानी दिल्ली से ही यूपी और बिहार जाने वालों की संख्या काफी अधिक समझी जा रही है, जिसे लेकर रेलवे सभी की यात्रा सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठा रहा है। लॉकडाउन के दौरान करोड़ों लोगों ने वापस अपने घरों का रास्ता तय कर लिया था, लेकिन रोजीरोटी कमाने को फिर वे बड़े शहरों में वापस लौट आए थे। अब जहां देश के बड़े राज्यों में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख त्योहारों का मौका है तो वह एक बार फिर अपने घरों की ओर रुख करेंगे।
सीटें बुक करा लें, बिना रिजर्व टिकट के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं
भारतीय रेलवे ने त्योहार के समय को देखते हुए करीब 400 नई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। दिवाली और छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी की गई है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के लिए अपने सीटें बुक करा लें। बताया गया कि इन स्पेशल ट्रेनों में केवल रिजर्व क्लास के ही कोच होंगे। रेलवे की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बिना रिजर्व टिकट के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं मिलेगा।