आज तक आपने बिगड़ैल साहबजादों के बारे में देखा या सुना होगा। लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं दो बिगड़ैल साहबजादियों को जिनकी जिद और ना समझी ने एक हसते खेलते परिवार समेत किसी के दिल में बसे सपने को रौंद दिया। मामला राजस्थान के जयपुर का है। जहां पुलिस भर्ती कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित की गई थी। बेरोजगार युवक दूर-दराज से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आए थे। लेकिन इसी शहर की रईसजादियां सड़क पर अपनी लाखों रुपए की कार को बेतरतीब दौड़ा रही थी। इसी बीच बिगड़ैल साहबजादियों ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिस युवक को इसने चपेट में लिया था वो फ्लाईओवर से उड़ता हुआ दूर बस्ती में बने एक मकान की छत में जा गिरा।
मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम
युवक बुरी तरह घायल था। पैर शरीर से अलग हो चुका था । लिहाजा चंद समय बाद ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जब तलाशी ली तो उसकी जेब से पुलिस भर्ती का एडमिट कार्ड निकला। जिससे उसकी पहचान करके परिजनों की सूचना दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतनी तेज था कि युवक की जान चली गई वही भीड़ ने कार में सवार दो लड़कियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है-