नई दिल्ली। US Election 2020 Results LIVE Updates : अमेरिका के राष्ट्रपति पद को लेकर मचा घमासान अब थम गया है। Joe Biden अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने आखिर जीत हासिल कर ली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार Joe Biden अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के Donald Trump के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं। Joe Biden 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप के खेमें ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट की शऱण ली है। इस बीच Joe Biden ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Joe Biden ने ट्वीट कर कहा –
अमेरिका, मैं सम्मानित हूं कि आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है।
हमारे आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं: मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा – चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं।
आप ने मुझ पर जो विश्वास रखा है, मैं उस पर कायम रहूंगा।
https://twitter.com/JoeBiden/status/1325118992785223682
अमेरिका में 50 राज्य हैं। अब तक 45 राज्यों के परिणाम आ चुके हैं। पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा और विस्कॉन्सिन के परिणाम अभी आने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके परिणाम 6, 9 और 12 नवंबर तक आएंगे। डोनाल्ड ट्रंप को यदि सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो 12 नवंबर को राष्ट्रपति पद का परिणाम आधिकारिक तौर पर सामने आने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन में मुकदमे दायर कर वोटों की गिनती फिर से करने की मांग की थी। इसके बाद ट्रंप के खेमे ने नेवाडा में भी मुकदमा दायर किया है। उन्होंने विस्कॉन्सिन में दोबारा वोटों की गिनती करने की मांग की हैं।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक Joe Biden 253 और Donald Trump 213 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं। यदि नेवाडा के वोटों को शामिल किया जाएगा तो Joe Biden की संख्या 264 तक पहुंच जाएगी।
Joe Biden ने ट्वीट कर कहा था, ‘कोई भी लोकतंत्र को हमसे दूर नहीं ले जाएगी। अभी नहीं, कभी नहीं। अमेरिका बहुत दूर आ गया है, बहुत सारी लड़ाइयां लड़ी हैं, और ऐसा होने देने के लिए बहुत अधिक संघर्ष किया है।’
No one is going to take our democracy away from us. Not now, not ever.
America has come too far, fought too many battles, and endured too much to let that happen.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 6, 2020
उधर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था , ‘हमें लगता है कि हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। हमें लगता है कि बहुत अधिक मुकदमेबाजी होने वाली है क्योंकि हमारे पास बहुत सारे सबूत है और यह खत्म होने जा रहा है, शायद सुप्रीम कोर्ट के स्तर पर। हम इस तरह से चुनाव की चोरी नहीं होने दे सकते हैं।’
If you count the legal vote, I easily win. If you count the illegal votes, they can try to steal the election from us….I have already decisively won many critical states….We won by historic numbers: US President Donald Trump pic.twitter.com/8aoICPseNI
— ANI (@ANI) November 5, 2020