राजिम। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में आज से 27 किसान अपने परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं। इस भूख हड़ताल के कारण की जब पड़ताल की गई, तो किसानों ने बताया कि उन्होंने जिन खेतों में फसल उगाया था, उसे पंचायत ने काट लिया है। उनके पास सिवाय भूख से मरने के दूसरा कोई और चारा नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ जब इस तथ्य की आगे पड़ताल की गई और पंचायत द्वारा इन किसानों के खेत की फसल काटने की वजह का पता लगाया गया, तो पंचायत ने उल्टे किसानों पर आरोप मढ़ दिया। पंचायत का आरोप है कि इन किसानों ने सरकारी जमीन पर खेती की है, लिहाजा उन्हें उन खेतों की फसल पर अधिकार जमाने का हक नहीं है।
इस विवादास्पद मामले में अब जिला प्रशासन का रूख क्या होगा, यह देखने का विषय है। हालांकि किसानों ने यदि राजस्व भूमि पर यदि खेती की है, तो उन्हें पहले ही रोका जाना चाहिए था, ताकि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाती। बहरहाल आज राजिम तहसील कार्यालय के पास सभी किसान भूख हड़ताल करेंगे।