भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस साल का अपना पहला सैटेलाइट 7 नवंबर की दोपहर करीब सवा तीन बजे लॉन्च कर दिया. रॉकेट लॉन्च होने के बाद जब भारतीय सैटेलाइट EOS-01 पीएसएलवी रॉकेट से अलग हुआ तो रॉकेट में लगे ऑनबोर्ड कैमरे ने सैटेलाइट्स और धरती की खूबसूरत तस्वीरें लीं.
रॉकेट लॉन्च होने के बाद PSLV-C49 के चौथे स्टेज के सेपरेशन के बाद EOS-01 अलग हुआ. उसकी तस्वीरें दिखाई पड़ीं. भारतीय सैटेलाइट EOS-01 (तस्वीर में) के कक्षा में स्थापित होने के बाद ग्राहक देशों के सैटेलाइट्स को उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया. एक के बाद एक करके सारे सैटेलाइट्स उनके तय ऑर्बिट में स्थापित कर दिए गए हैं. इसरो अपने इस लॉन्चिंग की सफलता से बेहद खुश है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो की इस कामयाबी पर ट्वीटर के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मैं ISRO और भारत की स्पेस इंडस्ट्री को PSLV-C49/EOS-01 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई देता हूं। हमारे वैज्ञानिकों ने COVID-19 के दौरान कई बाधाओं को पार करते हुए समय पर काम पूरा किया : PM मोदी (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/HnI5c2KJjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020