ग्रेंड न्यूज। आमतौर पर अप्रत्याशित घटनाओं को देखकर लोग घबरा जाते हैं, और तत्काल समाधान के उपाय खोजने की बजाय हायतौबा मचाने लगते हैं। लेकिन देश में कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जब विपरीत परिस्थितियों में लोगों की सूझबूझ और त्वरित निर्णय क्षमता की वजह से बड़े-बड़े हादसे भी टल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और आईजी बिलासपुर दिपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।
इस वीडियो में एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल डालने के बाद एक बाद में आग लग जाती है। बाइक सवार युवक हड़बड़ी में बाइक छोड़कर उतर जाता है और आसपास खड़े लोग मुंह देखते खड़े रहते हैं, लेकिन महिला कर्मी बगैर समय गवाएं, तत्काल एंटी फायर मशीन निकालती है और आग को भड़कने से पहले ही उसे बूझा देती है, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल जाता है।
महिला पेट्रोल पंप कर्मचारी ने गज़ब की हिम्मत दिखाते हुए संभावित बड़ी दुर्घटना को नाकाम किया. उनकी ट्रेनिंग, सिचुएशनल अवेरनेस एवं त्वरित निर्णय क्षमता प्रशंसनीय है.
VC – Social Media.
Location – Unknown. pic.twitter.com/rdcmcPpUw6
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 6, 2020
यदि उस महिला ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो पूरा पेट्रोल पंप आग की चपेट में आ सकता था, क्योंकि उस स्थान पर हर जगह ज्वलनशील पदार्थों का भंडार था। इस हादसे में जाने कितने लोगों की जान जा सकती थी, कितना बड़ा नुकसान हो सकता था, इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।