अंबिकापुर। धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागम निवासी रूचन पिता लसरू नगेसिया उम्र 60 वर्ष की बस में ही, हो गई मृत्यु।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागम निवासी मृतक रूचन पिता लसरू नागेशिया उम्र 60 वर्ष की कुछ दिनों पहले से ही तबियत खराब था। मृतक का किडनी,लीवर में परेशानी था। जिसका इलाज अम्बिकापुर अस्पताल कराकर दो-तीन दिन पूर्व डिस्चार्ज होकर अपने दामाद रामधारी पिता सुगल नगेसिया के घर रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बटवाही (खुटरा पारा) आया था।
आज मृतक अपने दामाद के घर से अपने घर नागम जाने हेतु बटवाही (खुटरा पारा) से पैदल चलकर बस स्टैंड रघुनाथपुर आया था। रघुनाथपुर से नागम जाने वाली राजधानी बस में जैसे ही बैठा की अचानक मृतक के पेट में दर्द होने लगा और उल्टी भी करने लगा, तभी अचानक बस में ही रूचन की मृत्यु हो गई। जिसके बाद बस से मृतक के शव को उतारकर बस स्टैंड रघुनाथपुर में ही रखा गया था।
जानकारी के मुताबिक मानवता का परिचय देते हुए मृतक के मदद के लिए आगे आए रघुनाथपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिर्की,आरक्षक राकेश एक्का सहित स्थानीय नागरिक सतीश जयसवाल द्वारा वाहन व्यवस्था करा कर मृतक के शव को उसके गृह ग्राम नागम भेजा गया।