रायपुर। इस बार दिवाली 14 नवंबर को मनाया जाएगा। हालांकि दीपावली पर्व की शुरूआत धनतेरस यानी 12 नवंबर से हो जाएगी। कोरोना काल में दिवाली को लेकर अलग-अलग दृष्टिकोण अपनाए जा रहे थे। आशंकाओं के बीच पटाखा कारोबारी भी काफी ज्यादा सशंकित थे, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान से उन्हें काफी राहत मिली है।
हालांकि यह एक बड़ी सच्चाई है कि कोरोना काल में धूल और धुंआ सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव छोड़ेगा। ऐसे में घर के बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित रखने की चुनौती सभी परिवारों को रहेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर उठा रही मांग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमने अभी तक पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर विचार नहीं किया है। वहीं, माना जा रहा है कि जिन जिलों में कोरोना का कहर जारी है वहां आंशिक बंदिशें लगाई जा सकती हैं। लेकिन पूरे राज्य में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।