नई दिल्ली/रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश में जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है, उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डाॅ. रणदीप गुलेरिया ने देशवासियों को आगाह किया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि मई से लेकर सितम्बर तक देश ने जिस संजीदगी और संयम का परिचय दिया है, वर्तमान में उसकी आवश्यकता बनी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है, जिससे देश उबरा नहीं है, बल्कि खतरा अब भी तलवार की तरह गले पर लटका हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार वेक्सीन के लिए संघर्षशील है, लेकिन इससे पहले देशभर के लोगों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि कोरोना वायरस देश में अब भी मौजूद है और इसके संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई है, पर हमारी थोड़ी सी चूक इसे भयानक हमले के लिए मौका देने वाला है, जिससे बचकर रहना जरूरी है।
वहीं एम्स के डायरेक्टर डाॅ0 रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि ठंड के मौसम में कोरोना के दोबारा अटैक से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने साफ कहा कि यदि दोबारा हमला हुआ, तो देश को संभालना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने वेक्सीन को लेकर कहा कि 2022 के पहले देश के आम लोगों को डोज मिल पाएगा, इसकी संभावना काफी कम है। ऐसे में खुद को संभालना, सतर्कता बरतना जरूरी है।