मप्र के इंदौर में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों की टीम सुबह से ग्राम जमूडी हपसी में कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही बाधा उत्पन्न करने पर कंप्यूटर बाबा को हिरासत में लिया गया है। वहीं प्रशाशन की इस कार्रवाई का मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने निंदा की है।
दरअसल रविवार सुबह से ही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन पर एडीएम अजय देव शर्मा और अन्य एसडीएम तथा पुलिस अधिकारी की टीम इंदौर के जमुई हपसी में सुबह से ही कंप्यूटर बाबा के द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने में लगी है। वहीं क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। साथ ही गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटाने से पूर्व सभी सामान सुरक्षित ढंग से निकाला गया है। वहीं कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किए जाने पर कंप्यूटर बाबा को हिरासत में लिया गया है।
इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है। यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है। मैं इसकी निंदा करता हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 8, 2020
बता दें कि ग्राम जमूडी हपसी तहसील हातोद के अंतरगत नामदेव दास त्यागी कंप्यूटर बाबा द्वारा शासकीय भूमि में दो एकड़ भूमि पर अनअधिकृत रूप से कब्जा किया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राजस्व प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध दो हजार रुपये का अर्थदंड आरोपित करते हुए शासकीय भूमि के अनाधिकृत कब्जे से बेदखल किए जाने का आदेश पारित किया गया था।