छिंदवाड़ा । लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ागोंदी में खेत में सोने गए युवक की हत्या कर उसका सिर काटकर ले जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया था। पुलिस को हत्या के आरोपित तथा मृतक के सिर की तलाश थी जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई है। इस हत्या में मृतक के चचेरे भाई का ही हाथ था जिसने जादू टोने के शक में हत्या की थी। साक्ष्य छुपाने के इरादे से सिर काटकर ले गया तथा ग्राम के समीप कुएं में फेंक दिया था। लावाघोघरी पुलिस ने हत्या के आरोपित को पकड़ लिया है तथा मृतक का सिर भी बरामद कर लिया है।
लावाघोघरी टीआइ राकेश भारती ने बताया कि रामजी पिता जंगल सिंग बोसम (45) निवासी गढ़ागोंदी का शव शुक्रवार को खेत में बनी झोपड़ी में देखा गया था। अज्ञात आरोपित द्वारा धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी तथा मृतक का सिर मौके पर नहीं मिला था। इस मामले की जांच की गई तो यह सामने आया कि उसका चचेरा भाई नंदराम भोसम ने ही हत्या की है। आरोपित को इस बात का शक का था मृतक रामजी बोसम जादूटोना करता है जिससे उसकी पत्नी व बेटा बीमार हुआ है।
पूर्व में भी आरोपित का मृतक से कई बार विवाद भी हुआ है। इस रंजिश के चलते आरोपित ने इस हत्या की साजिश रची थी। आरोपित गुरुवार की रात रामजी के खेत में पहुंचा तो वह सो रहा था इसी दौरान आरोपित ने रामजी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सिर काटकर ले गया तथा ग्राम के बुदेसिंग कायता के खेत में बने कुएं में सिर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित को शक के आधार पर उठाया था जिसने पूरी हत्या की कहानी पुलिस के सामने पूछताछ में बता दी। पुलिस ने कुएं को खाली कराकर मृतक का सिर बरामद किया है जिसे पीएम के लिए पहुंचाया तथा पुलिस डीएनए जांच की कार्रवाई भी कर रही है।
पुलिस जुटी रही जांच में
इस हत्याकांड ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे थे तथा पुलिस टीम को जल्द से जल्द आरोपित को पकड़ने के लिए निर्देशित किया था। इस टीम में लावाघोघरी टीआई राकेश भारती, एसआइ आरआर दुबे, आरक्षक निर्मल सिंह, निकलेश सिंह, प्रकाश कवडेती, लाखन सिंह, महिला आरक्षक दीपाली बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम को ईनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है।