दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद खुले बॉलीवुड के ड्रग एंगल को लेकर खुलासों का दौर लगातार जारी है। इसी मामले में एनसीबी की टीम ने कुछ फिल्म निर्माता और निर्देशकों के घर पर छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें काफी कुछ सामने आया है।
खबरों के मुताबिक इस मामले में फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के नाम का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर NCB की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। शनिवार से ही NCB की ड्रग्स रैकेट मामले में एक ड्राइव चल रही है। जिसके तहत ये कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में निर्माता के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है।
एनसीबी ने छापेमारी के दौरान ड्रग्स और नकद भी बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में अभी भी छापेमारी जारी है। वहीं, एनसीबी की टीम ने इस्माइल शेख नामक एक ड्रग पैडलर के साथ चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है।
बता दें कि फिरोज नाडियाडवला ‘हेरा फेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘वेलकम’ जैसी कई हिट फिल्मों के निर्माता हैं। इससे पहले इनकम टैक्स बकाया मामले में भी फिरोज नाडियाडवाला को तीन महीने की जेल हो चुकी है।