रायपुर। ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर की सौंदर्यीकरण योजना के सुचारु संचालन के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जनहित में जनसुविधा के लिए अनेक निर्देश दिए।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
गौधन से निर्मित दिए एवं कुम्हारों द्वारा निर्मित सामग्री को प्रोत्साहित करने,
सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ाने,
पार्किंग सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किए जाने एवं परिवहन के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था करने,
बोट और फ्लोटिंग ट्रेक में सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने,
ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर सौंदर्यीकरण स्थल को आम जनों के लिए प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक एवं संध्या 5 बजे से 9.30 बजे तक खोलने और सार्वजनिक मुनादी व्यवस्था सुचारु बनाने का बैठक में जनहित में निर्णय लिया गया।
बैठक में महापौर ढेबर एवं कलेक्टर डॉक्टर भारतीदासन सहित मुख्य रूप से नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार,रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक अजय यादव, एडिशनल एसपी लखन पटले, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक एस. के. सुन्दरानी, रायपुर नगर निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यपालन अभियन्ता संजय शर्मा, राजेश राठौर एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।