रायपुर। साल 2016 में आज यानी 8 नवंबर के रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा करते हुए पूरे देश को चौंका दिया था। तब प्रचलन में हजार और पांच सौ के नोटों को बंद कर दिया गया। आज उस नोटबंदी की चौथी बरसी है। कांग्रेस ने इस नोटबंदी को विश्वासघात की संज्ञा देते हुए 8 नवंबर को देश में विश्वासघात दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
राजधानी में इस विषय को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में मीडिया से चर्चा हुई। इस दौरान मोहन मरकाम ने नोटबंदी किए जाने को लेकर पीएम मोदी को देश की जनता से माफी मांगने की बात कही।
मीडिया से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। मरकाम ने कहा कि अब तक काला धन क्यों नहीं वापस आया, आतंकवादियों के पास से 2 हजार के नए नोट कहां से आए हैं। पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को गिराने का काम किया है। मोहन मरकाम ने कहा कि पीएम ने कहा था कि नए नोट से भ्रष्टाचार रुकेगा, लेकिन भाजपा ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। भाजपा ने वादा था कि 2020 तक देश की अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी, लेकिन स्थिति और खराब हो गई है। नोटबंदी से करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया है।
उन्होंने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी निशाना साधते हुए कहा कि आखिर अब तक क्यों नोटबंदी को लेकर उचित जवाब नहीं मिल पाया।