भोपाल। बोरवेल में फंसा प्रह्लाद जिंदगी की जंग हार गया है। 4 साल के मासूम प्रहलाद की मौत हो गई है। प्रहलाद को 90 घंटों के बाद बोरवेल से निकाला गया है। बोरवेल से निकालने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट किया – मुझे अत्यंत दुःख है की निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए। एसडीआरएफ, एडीआरएफ और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन अंत में आज सुबह 3 बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया है।
मुझे अत्यंत दुःख है की निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए।
एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की लेकिन अंत में आज सुबह 3:00 बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 8, 2020
दुःख की इस घड़ी में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़े हैं, मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। सरकार द्वारा प्रहलाद के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा।
बता दें कि प्रह्लाद की मौत की पुष्टि के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। सेतपुरा गांव में 4 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था । बुधवार सुबह 9 बजे सेतपुरा गांव में एक खेत में बने बोरवेल में प्रह्लाद गिर गया था।