महासमुंद। जिले के पिथौरा में डकैती की योजना बनाकर डाका डालने पहुंचे व्यवसायी के साला सहित पांच आरोपियों को पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एक नकली पिस्टल, चापड़, चाकू ,डंडा ,लोहे कि रॉड और रस्सी बरामद किया है। आरोपियों के विरूद्ध पिथौरा थाना में धारा 399,402 एवं 25 आम्र्स एक्ट कायम कर कार्यवाही की जा रही है। पिथौरा पुलिस एवं सायबर सेल टीम की एक महीने में दूसरी बड़ी सफलता है।
पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली कि एक सिल्वर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक पिथौरा में गुरूद्वारा के पास मेन रोड़ किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी है। कार में चार-पांच नकाबपोश व्यक्ति बैठे है। वे लगातार कार से अंदर-बाहर हो रहे हैं। महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफूल्ल ठाकुर ने इस सूचना को गंभीरता से लेकर थाना पिथौरा को सूचना शीघ्र तस्दीक करने निर्देशित किया।
घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को चेक कर वाहन में बैंठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बंशीराम उर्फ करन पिता तेजराम जी खरखाटे उम्र 23 वर्ष सा0 मोहंजरी वार्ड नं0 19 थाना लांजी जिला बालाघाट म0प्र0, ऋषभ सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 25 वर्ष सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई, गुफरान अली पिता किसमत अली उम्र 20 सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई का निवासी होना बताया पर उनकी हड़बड़ाहट ने पुलिस को सशंकित कर दिया। लिहाजा सभी को थाना लाया गया।
https://youtu.be/1WA-BKAc7dE
थाना में सायबर सेल एवं थाना पिथौरा की टीम ने संदेहियों से अलग-अलग गहन पूछताछ शुरू की, तो सभी के बयान अलग-अलग मिले, इसके बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाई, तो आरोपी बंशीराम उर्फ करन एवं ऋषभ सिंह ने बताया की पूर्व योजना अनुसार प्रकरण के आरोपी गुरूतेज सिंह बोरियाकला रायपुर द्वारा बताया गया था कि पिथौरा के एक थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर करोड़ो रूपये नगदी मौजूद है। लिहाजा व्यवसायी के घर डकैती करने की नीयत से पिथौरा आना बताया।