नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में आज आधी रात से आगामी 30 नवंबर तक के लिए पटाखों की बिक्री और फोड़े जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है।
कोरोना वायरस को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने यह फैसला लेते हुए आदेश जारी कर दिया है जिस पर सरकार की भी मुहर लग गई है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से अटैक किया है। दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के मुताबिक ठंड के साथ धुंध और दुआ कोरोना के लिए बेहतर संवाहक का काम कर सकता है और कोरोना को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आखिरकार नई दिल्ली और एनसीआर में यह निर्णय लिया गया कि इस बार दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री और उसके फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाए।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली एनसीआर में आज आधी रात से 30 नवंबर तक के लिए सभी पटाखों की बिक्री और पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया। https://t.co/CiWqorXLE5