मुंगेली। देश में तीन तलाक को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को एक बड़ी राहत दी गई है, इसके बावजूद तीन तलाक का सिलसिला बदस्तुर जारी है। ताजा मामला मुंगेली जिले में आया है, जहां पर एक पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया है।
जानकारी मिली है कि जिले में तीन तलाक बिल के आधार पर पहला मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला को मोबाइल पर समाज के सामने आरोपी पति ने तलाक दिया। मुख्य आरोपी पति सहित सह आरोपी सास-ससुर, देवर-देवरानी व ननद को मामले में आरोपी बनाया गया है।
मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 एवं दहेज प्रथा की धाराओं के तहत हुआ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि यह मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने प्रारंभिक रूप से सुनवाई करने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए, तब सरगांव पुलिस ने शून्य पर एफआईआर किया। आगे की कार्रवाई बस्तर में कोंडागांव पुलिस करेगी।