दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा अभी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बाबा के लिए मिली मदद की रकम में हेरफेर के आरोप में मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद यू-ट्यूबर व फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग कांता प्रसाद को बाकी बचे करीब 30 हजार रुपये दे दिए हैं। अब गौरव के बैंक खाते में बाबा का एक भी पैसा नहीं बचा है।
बताया जा रहा है कि कांता प्रसाद के पास अभी तक देश-विदेश से करीब 46 लाख रुपये आ चुके हैं। अचानक भारी मात्रा में आए पैसे के कारण फिलहाल बाबा का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। दक्षिण जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गौरव वासन ने शुरुआत में अपने सोशल मीडिया एकाउंट स्वाद ऑफिसल पर अपना और पत्नी का बैंक एकाउंट दिया था। इनके बैंक खाते में करीब चार लाख रुपये आए थे। गौरव वासन ने बाबा को पैसे दे दिए थे।
हालांकि बाबा के नाम से आए करीब 30 हजार रुपये गौरव वासन के बैंक खाते में रह गए थे। इस बीच मालवीय नगर पुलिस ने गौरव वासन को पूछताछ के लिए बुलाया था। शुक्रवार को उसके खिलाफ तकनीकी ग्राउंड पर एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद शनिवार को गौरव वासन ने कांता प्रसाद को पूरा पैसा दे दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांता प्रसाद के पास जो 75 हजार रुपये नकद डोनेशन आया था उसे भी गौरव वासन ने बुजुर्ग को बैंक ले जाकर खुद जमा कराए थे। जिसके बाद गौरव ने बाबा का एक वीडियो अपलोड कर लोगों से डोनेशन देने से मना किया था। हालांकि इसके बावजूद लोग बाबा को पैसे देते रहे। बाद में सोशल मीडिया पर बाबा का अकाउंट डिटेल शेयर कर दिया गया। जिसके बाद देश विदेश से लोग सीधे बाबा के अकाउंट में पैसे भेजने लगे।
बाबा ने किराए पर लिया नया घर, आंखों का ऑपरेशन कराया
पैसे आते ही बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया है। उन्होंने एक घर किराए पर लिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अभी भी बाबा को ट्रोल कर रहे हैं।