बिलासपुर. नशीली कफ सिरप के साथ पुलिस ने एक नशेड़ी सरपंच को को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी भारी मात्र में अपने पिने के लिए कोरेक्स कफ सिरप ले जा रहा था. मुखबिरी से मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को घेरा बंदी कर धरदबोचा. आरोपी से मिली जानकरी के मुताबिक पुलिस ने जांजगीर-चंपा से मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने एसयूवी में शिरप ले जा रहा था जिसे पुलसी ने जप्त कर लिया है.
मुखबिरी से मिली सूचना, सरपंच ने नशेड़ी होना कबुला
रात करीब 10 बजे एक एसयूवी गाड़ी से प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप की सप्लाई की जा रही है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर रात में एक डस्टर गाड़ी को रोका. एसयूवी पाराघाट का सरपंच प्रदीप सोनी चला रहा था. पुलिस ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. पूछताछ में सरपंच ने बताया कि जांजगीर-चांपा के बलौदा से वह इसे खरीद कर लाया है। इसके बाद पुलिस ने बलौदा से सप्लायर प्रणव दत्त पांडेय को भी गिरफ्तार किया है।