पेंड्रा। मरवाही विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आधा घंटे बाद से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। मरवाही में आठ उम्मीदवार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के डा. केके ध्रुव व बीजेपी के डा. गंभीर सिंह के बीच है।
मरवाही में 1 लाख 91 हजार चार मतदाता हैं। उपचुनाव में 77.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पेंड्रा के गुरुकुल स्कूल में मतगणना स्थल बनाया गया है। मतगणना 14 टेबलों में होगी।