कोंडागांव । बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में मंगलवार को दो 8-8 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनवों ने पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. और उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे आत्मसमर्पण की नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।
नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन की मिलिट्री कंपनी नं.-6 के प्लाटून डिप्टी कमांडर एवं सेक्शन कमांडर नागेश उर्फ तंज बुधरू बैंजाम (35) एवं सेक्शन सदस्य उर्मिला उर्फ सुकमति उसेंडी (21) ने 10 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की।
उनके साहसिक कदम पर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसर्पण नीति के तहत प्रोत्साहन राशि स्वरूप दोनों को नगद 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदाय की गई एवं योजना के तहत अन्य लाभ प्रदाय करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए।
नक्सली नागेश वर्ष 2005 में किस्टाराम एरिया में बाल संगठन में भर्ती होकर सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागाव क्षेत्र के विभिन्न् दलम में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में कंपनी नं. 6 के प्लाटून डिप्टी कंमाडर के रूप में कार्यरत था।
वहीं महिला नक्सली उर्मिला उर्फ सुकमति उसेंडी 2014 भटबेड़ा की जनमिलिशिया में शामिल होकर वर्तमान में नक्सली मिलिट्री कंपनी नं. 6 में सेक्शन सदस्य के रूप में कार्यरत थीं।
दोनों नक्सली जिला नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर सरहदी क्षेत्रों में विगत कई वर्षों में घटित नक्सल घटनाओं में सक्रिय रहे। महिला एवं पुरुष नक्सली दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।