मरवाही। उपचुनाव का नतीजा पूरी तरह से सामने भले नहीं आया है, लेकिन ताजा परिस्थितियों पर नजर डालें तो कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामांकन के वक्त ही दावा कर दिया था कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है और उपचुनाव में उनकी जीत शत-प्रतिशत तय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जितने आत्मविश्वास के साथ अपनी अभिव्यक्ति पेश की थी, वह अब परिणाम के तौर पर नजर आ रहा है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश भाजपाध्यक्ष के दावे पूरी तरह से खोखले साबित होते दिख रहे हैं।
यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि चुनावी रण से बाहर होने के बाद जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी और डाॅ0 रेणु जोगी ने भाजपा को समर्थन देते हुए अपनी ताकत झोंकने की कोशिश की थी, वो भी भाजपा के किसी काम नहीं आया।