रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर अब भी जारी है है। आज मिले है 1679 नए संक्रमित। वही 1817 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है। 18 लोगो ने आज अपनी जान गवाई है।
इन जिलों से मिले इतने मरीज
जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 188 मरीज, दुर्ग से 95, राजनांदगांव से 113, बालोद से 56, बेमेतरा से 27, कबीरधाम से 39, रायपुर से 174, धमतरी से 52, बलौदा बाजार से 45, महासमुंद से 61, गरियाबंद से 41, रायगढ़ से 168, कोरबा से 163, जांजगीर-चांपा से 184, मुंगेली से 11, जीपीएम से 3, सरगुजा से 36, कोरिया से 16, सूरजपुर से 22 बलरामपुर से 29, जशपुर से 15, बस्तर से 52, कोंडागांव से 17, दंतेवाड़ा से 24, सुकमा से 7, कांकेर से 25, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 8, अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 1817 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 18 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 20725 है |
आज 1,679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 1,817 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/6xeDkjIC0k
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 10, 2020