Election Result 2020 Live Updates : मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बीजेपी अधिकांश सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रही। गुजरात की आठों सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी ने कब्जा जमाया है। कर्नाटक की दोनों सीटें बीजेपी ने जीत ली है। उधर, झारखंड में दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने बेरमो तथा दुमका, दोनों ही विधानसभा सीटें बरकरार रखने में सफलता पायी है। छत्तीसगढ़ की एक सीट कांग्रेस ने जीती।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड की दो-दो सीटें तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर भी उपचुनाव हुए थे।
कर्नाटक में बीजेपी ने दोनों सीटें जीतीं, सिरा में पहली बार खिला कमल
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने तुमकुरु जिले की सिरा विधानसभा सीट पर पहली बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इस सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सी एम राजेश गौड़ा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टी बी जयचंद्र को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। इसके अलावा बीजेपी ने आरआर नगर सीट भी जीत ली है।
नागालैंड उपचुनाव परिणाम
नागालैंड में एक सीट एनडीपीपी और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती।
यूपी सीएम योगी बोले- आगमी चुनावों में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उपचुनाव में बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों का प्रदर्शन दोहराया है। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आगमी चुनावों में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
योगी ने कहा, ‘बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं।’
एमपी की ब्यावरा और सुवासरा सीट बीजेपी ने जीती
मध्य प्रदेश में ब्यावरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र दांगी ने भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार को 12,102 मतों से हराया। सुवासरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस प्रत्याशी भाई राकेश पाटीदार को 29,440 मतों से पराजित किया।