रायपुर। सिनेमा हाल के खुलने की अच्छी खबर जल्द ही सामने आ सकती है. राजधानी में 14 या 15 नवंबर से सिनेमा हाल शुरू हो सकते है. इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारी आज प्रतिनिध मंडल के साथ एडीएम (अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी) एन.आर. साहू से मिले और बात राखी.
प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम को अवगत कराया कि वाणिज्यिक कर विभाग के अवर सचिव मरिनायुस तिग्गा की ओर से 9 नवंबर को एक पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट की गई है कि “वाणिज्यिक कर विभाग व्दारा स्वास्थ्य विभाग के परामर्श पर सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स का संचालन 15 से 31 मार्च तक रोका गया था। तत्पश्चात वाणिज्यिक कर विभाग व्दारा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र में मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं कार्यक्रमों के आयोजनों के निर्देश हैं। पूर्व में पत्र के माध्यम से एसओपी (मानक) कैसा हो, सूझाया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर की गतिविधियां संचालित करना सुनिश्चित करें।”
वाणिज्यिक कर विभाग के अवर सचिव के उपरोक्त पत्र से अवगत होने के बाद एडीएम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि एक-दो दिनों के भीतर सिनेमा घर व मल्टीप्लेक्स पर गाइड लाइन जारी हो जाएगी। इस आश्वासन के बाद आठ महीने से बंद पड़े सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स की आज से युद्ध स्तर पर साफ सफाई शुरु हो गई है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे सिनेमा व्यावसायियों ने कहा कि “यदि हमारे पक्ष में गाइड लाइन जारी हो जाती है तो 14 तारीख को ही सिनेमा हाल ओपन कर देंगे।”