रायगढ़। महिला की अश्लील विडियो बनाकर वायरल करना पिता-पुत्र को भारी पड़ा है। गैरजमानती अपराध में पिता-पुत्र गिरफ्तार किए गए है।कोतरारोड़ पुलिस ने कार्यवाही की है।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतरारोड क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा दरस महंत एवं उसके पुत्र लक्ष्मीकांत महंत उसकी मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो एवं विडियो बनाकर वायरल करने के संबंध में शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ को दी थी ।
आरोपियों को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने की जानकारी हुई तो फरार थे जिन्हें दिनांक 11.11.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26.06.2020 को आवेदिका और एक महिला बाड़ी में नहा रही थी। बाड़ी के पास से दरस महंत और उसका पुत्र बार-बार आना जाना कर रहे थे तो उन्हें आवेदिका आना जाना मत करो बोली जिस पर दरस महंत अपने बेटे लक्ष्मीकांत महंत को मोबाइल से फोटो खींचने के लिए बोला ।
तब लक्ष्मीकांत महंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और आवेदिका को गाली गलौच कर वीडियो वायरल करने की धमकी दिये थे। कुछ दिनों बाद आरोपियों द्वारा उसे टिकटॉक विडियो बनाकर उसमें कमेंटस लिखकर वायरल कर दिये ।
कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आरोपीगण लक्ष्मीकांत महंत पिता दरस दास महंत उम्र 30 वर्ष एवं दरस दास महंत पिता स्वर्गीय विद्यानंद महंत उम्र 60 वर्ष कोतरारोड जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।