नई दिल्ली. मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। उनके खिलाफ अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने आपराधिक अवमानना का मामला दर्ज करवाने के लिए अपनी सहमति दे दी है। अटॉर्नी जनरल ने यह फैसला तब लिया जब कुणाल कामरा ने निजी न्यूज चैनल रिपब्लिक इंडिया के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद सु्प्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ टिप्पणी की।
दरअसल बुधवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से जमानत देने के आदेश दिए। इसके बाद कुणाल कामरा ने ट्विटर पर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की। उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत को मजाक बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जिस गति से सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को संभालता है। यह समय है महात्मा गांधी की तस्वीर को हरीश साल्वे की तस्वीर में बदल देना चाहिए।’
The Supreme Court of this country is the the most Supreme joke of this country…
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 11, 2020
कुणाल कामरा ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ‘डीवाई चंद्रचूड़ एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं, जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को शैंपेन ऑफर कर रहे हैं क्योंकि वह फास्ट ट्रैक हैं। जबकि सामान्य लोगों को यह भी नहीं पता कि वह कभी भी चढ़ या फिर बैठ भी नहीं पाएंगे। सर्व होने की तो बात ही नहीं हैं।’ कुणाल कामरा के इन ट्वीट्स के बाद अर्नब गोस्वामी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज करवाने के लिए पत्र लिखा।
The pace at which the Supreme Court operates in matters of “National Interests” it’s time we replace Mahatma Gandhi’s photo with Harish Salve’s photo…
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 11, 2020