लगातार आठ दिनों की बढ़त के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मुनाफावसूली देखने को मिली। सप्ताह के चैथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क कर 43,300 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 60 अंकों की गिरावट के साथ 11,700 अंक के नीचे रहा। इस दौरान महिंद्रा, सनफार्मा, इन्फोसिस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि बैंकिंग शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
गिरावट की क्या है वजह
दरअसल, ग्लोबली पॉजीटिव संकेतों से शेयर बाजार बीते कुछ दिनों से नए उच्चतम स्तर पर था। ऐसे में निवेशक अब मुनाफावसूली में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा वीकली एक्सपायरी की वजह से भी बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 12ः30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। ऐसी उम्मीद है कि वित्त मंत्री एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं। इस पैकेज में वित्त मंत्री का जोर रोजगार बढ़ाने को लेकर होगा।