नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत और आसियान के बीच रणनीतिक साझेदारी साझा ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है। आसियान समूह शुरू से भारत की एक्ट इस्ट नीति का मूल केंद्र रहा है। भारत के इंडो पेसिफिक पहलकदमी और आसियान के आउटलुक ऑन इंडो पेसिफिक के बीच कई समानताएं हैं।
प्रधानमंत्री गुरुवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुआन फुक के साथ 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। इस शिखर सम्मेलन में सभी दस आसियान सदस्य देशों के नेता ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते कुछ वर्षों में हम इन सभी क्षेत्रों (भौतिक, आर्थिक, सामाजिक, डिजिटल, सामुद्रिक) में करीब आते गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और आसियान के बीच हर प्रकार के संपर्क को बढ़ाना… खास तौर पर भौतिक, आर्थिक, सामाजिक, डिजिटल, सामुद्रिक आदि हमारे लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।