रायपुर। राजधानी में धनतेरस के दिन जुआ खेलते पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्र में छापामाकर 4 दर्जन के करीब जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों रुपयें नगदी व ताश की 52 पत्ती जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने टिकरापारा मठपुरैना चौक के पास बिजली खंबा के नीचे दो जगहों पर जुआ खेल रहे लखन नाग 23 वर्ष पिता चुन्नुराम नाग एवं धनेन्द्र साहु 27 वर्ष पिता मोहनलाल साहु अन्य 7 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ उनके पास से नगदी 11 हजार 850 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। इसी तरह तेलीबांधा में मां शारदा नर्सिगहोम के पास बिजली खंबा के नीचे जुआ खेलते पकड़ धरम सिंह 62 वर्ष एवं राजेश साहु 22 वर्ष सहित अन्य 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 95 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है।
खम्हारडीह में बस्ती सतनाम चौक के पास मनोज राउत 27 वर्ष पिता राजकुमार राउत एवं अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 18 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। नेवरा में मुकेशलाल 36 वर्ष पिता दशरथ लाल एवं अन्य एक जुआरी को जुआ खेलते पकड़ उनके पास से नगदी 2350 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। मंदीर हसौद जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी 950 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। माना कैम्प में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने थोक मार्केट डुमरतराई में रोहित लहरे 18 वर्ष पिता खिलावन लहरे एवं अन्य 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 2140 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। वहीं आरंगक्षेत्र में ग्राम कुम्हारी व ग्राम बोईदा मेंं जुआ खेलते देवेश विश्वकर्मा 23 वर्ष पिता संतोष विश्वकर्मा एवं राजकुमार निर्मलकर 38 वर्ष पिता संतराम निर्मलकर सहित 6 जुआरियों को जुआ खेलते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी 3740 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की गई है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है।