रायपुर। केंद्रीय जीएसटी पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने लोहा और इस्पात उत्पाद के व्यापारी मिथिलेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। व्यापारी को फर्जी चालान के आधार पर करोड़ों रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत लाभ उठाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
टीम द्वारा किए गए जांच में पाया गया है की मेसर्स एचके इंटरप्राइजेस ने मेसर्स ओम इस्पात और मेसर्स नारायण स्टील द्वारा जारी किए गए फर्जी चालान पर गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया, जिसमें उन्होंने 21.31 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट को अग्रेषित करना दिखाया है।
मेसर्स ओम इस्पात और मेसर्स नारायण स्टील ऐसी फर्म है जो अस्तित्व में ही नहीं है जो केवल फर्जी बिल जारी कर गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट को पारित करने के लिए बनाए गए थे। मिथिलेश तिवारी पर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।