सुकमा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने सुकमा नगरपालिका क्षेत्र में कुम्हाररास स्थित उद्यान विभाग के नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने पक्के रोपनी बेड बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नर्सरी की उचित रख रखाव, साफ सफाई, और पौधों के रोपण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों से नर्सरी में रोपित किए जाने वाले कृषि एवं उद्यानिकी पौधों की जानकारी ली।
साइंस पार्क के उपकरणों एवं बच्चों द्वारा बनाए कलाकृतियों के प्रति जताई खुशी
साइंस पार्क का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नंदनवार ने बच्चों को विज्ञान विषय के बारे में जानकारी देने हेतु बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने इसे बच्चों के लिए शिक्षाप्रद बताया साथ ही उसके सही रख रखाव व परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों द्वारा निर्मित पेंटिंग, मूर्तियों और सजावटी वस्तुओं की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने पार्क में उपलब्ध उपकरणों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुकमा नभएल स्माईल, डीएमसी एसएस चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।