पटना : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार गुरुवार शाम मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने लोजपा के एनडीए में रहने को लेकर पूछे गए सवाल पर भी साफ शब्दों में कहा कि इसका फैसला बीजेपी करेगी। हालांकि नीतीश को करीब से जानने वालों की मानें तो नीतीश के तेवर में यह नरमी किसी बड़े आहट की तस्दीक भी हो सकती है।
गौरतलब है कि चिराग पासवान और नीतीश के बीच की तनातनी के बारे में सभी को मालूम है। हालात इतने खराब हो चुके थे कि चिराग मोदी और शाह के मनाने पर भी नहीं माने थे और चुनाव में एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने के लिए उतर गए थे। लेकिन किसी भी कीमत पर उन्हें नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ना मंजूर नहीं था। हालांकि पीएम मोदी को लेकर उन्होंने हमेशा यही कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें पीएम का आशीर्वाद प्राप्त है।
लोजपा को लेकर बीजेपी लेगी अंतिम फैसला
उन्होंने यह भी कहा कि अभी शपथ ग्रहण की कोई तारीख तय नहीं की गई है। चुनाव में एनडीए को नुकसान पहुंचाने वाले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के एनडीए में रहने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर फैसला भारतीय जनता पार्टी को करना है। अपनी आखिरी चुनावी रैली को लेकर देकर अपने बयान पर नीतीश ने यह साफ किया कि उन्होंने उसमें राजनीति से संन्यास की कोई बात नहीं कही थी।
नहीं कही थी राजनीति से संन्यास की बात
मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि धमदाहा की चुनावी सभा में पांच नवंबर को उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कोई बात नहीं कही थी। हर चुनाव की आखिरी सभा में वह यह कहते रहे हैैं कि यह उनकी आखिरी चुनावी सभा है। संदर्भ चुनावी सभा का था।