नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की स्पीड और फीस के लिए काफी लोकप्रिय हैं। एक्टर की खास बात ये है कि वो कम समय में ज्यादा से ज्यादा फिल्में निपटाते हैं और उनकी फिल्में मोटी कमाई भी करती हैं। एक्टर एक फिल्म पर ज्यादा टाइम खर्च करने के बजाय एक साल में ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने पर जोर देते हैं।
हाल ही में उनकी फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और कोरोना की वजह से फिल्मों की रिलीज डेट में हुए बदलाव से उनकी कई फिल्में अटक गई हैं। अभी उनकी कई फिल्में तो तैयार हैं और कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर ने हाल ही फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग पूरी की है और अब खबर आ रही है कि जल्द ही वो बेल बॉटम की टीम के साथ एक और फिल्म बनाएंगे। बताया जा रहा है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका डायरेक्शन मुदस्सर अली करेंगे और जैकी-वाशु भगनानी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, ‘जब से बेल बॉटम फ्लोर पर आई है, तब से वो इस कॉमेडी फिल्म की चर्चा कर रहे हैं और अक्षय इस अजीब पारिवारिक कॉमेडी की कहानी को लेकर खुश हैं। साथ ही फिल्म के फाइनेंशियल एंगल को देखकर भी अक्षय कुमार इससे सहमत हो गए हैं।’ वहीं, अगर फिल्म की फीस की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। जबकि, अक्षय कुमार की फीस को हटाकर इस फिल्म का बजट 35 से 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
माना जा रहा है कि अक्षय कुमार के लिए यह एक अच्छी बिजनेस डील भी है, क्योंकि फिल्म का शूट भी ज्यादा लंबा नहीं है, जो 45 दिन में खत्म हो जाएगी। ऐसे में उन्हें हर दिन के शूट के 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है और ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।