गरियाबंद-सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री का दीपावली संदेश लेकर शहीदों के घर पहुंचे पुलिस विभाग , उपहार भेंटकर दी शुभकामनाएं .
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप,डीजीपी डी एम अवस्थी के निर्देसानुसार,गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक़ भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में गरियाबंद थाना प्रभारी विकाश बघेल द्वारा ब्लाक के शहीदों के परिजनों से मिलकर उन्हें मिष्ठान और पटाखे देते उनके कुशलक्षेम की जानकारी लिए ।
जिले के शहीद परिवारों के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री का संदेश देते हुए उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किया
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली पर्व पर शहीद जवानों के परिजनों को शुभकानाएं प्रेषित की हैं . इस संदेश को पुलिस महानिदेशक और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के टीम के माध्यम से भी शहीदों के परिजनों को भेंट किया जा रहा है .
सीएम बघेल ने अपने संदेश में शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा है कि राज्य बनने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस के 517 वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर राज्य और देश के लिए बलिदान दिया है . हमारे जवानों के शौर्य और पराक्रम को कभी नहीं भुलाया जा सकता है .