रायपुर। 5 दिनों की दीपावली पर्व में हर एक दिन का अपना महत्व है धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक प्रत्येक दिन अलग-अलग परंपराओं का निर्वहन यही हमारी महान संस्कृति की पहचान है।
आज दीपावली पर्व के चौथे दिन सुबह जहां गौरा गौरी पूजन की परंपरा का निर्वाह किया जाता है, तो शाम को गोवर्धन पूजा की परंपरा का निर्वहन होता है। इन दोनों ही पूजाओं का अपना अपना अलग-अलग महत्व है ।
इन्हीं परंपराओं के निर्वहन के चलते आज सुबह राजधानी के विभिन्न इलाकों में गौरा गौरी की यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। जहां जहां से यह यात्रा निकलती गई लोग अपने घरों से निकलकर माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते रहे।
https://youtu.be/gtFYOCUZhlk