जांजगीर। मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग ने महानदी के पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान 5 घंटे बाद हुई है। बुजुर्ग की पहचान सारंगढ़ के वार्ड 9 निवासी मनोज साहू (60) के रूप में हुई है। मनोज किराना दुकान का संचालन का करते थे। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग अकेलापन का शिकार था इसलिए यह कदम उठाया है।
मछुवारों ने देखा डूबते, अस्पताल पहुँचने से पहले हो गई मौत
सूत्रों के मुताबिक आज सुबह मनोज ने चंद्राहासिनी मंदिर पुल से महानदी में छलांग लगा दी। इस दौरान मछुवारों ने उसे देखा और उसे बाहर निकाला, अस्पताल पहुँचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी। काफी देर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी, नदी में डूबने की वजह से उसका पर्स गिला हो गया था। पुलिस ने छानबीन के दौरान पर्स जेब से निकला। जिसमें एक नंबर मिला।
पर्स में मिला नंबर, पूरा परिवार बाहर
पुलिस ने दूकान संचालक मनोज साहू के पर्स से नंबर निकला जिसमें कॉल करने से उसकी पहचान हो सकी. मनोज की दो बेटी है, दोनों की शादी हो चुकी है। एक बेटा है, जो कमाने के लिए बाहर गया हुआ है। पत्नी डेढ़ साल से बीमार है, और वो अपने मायके में रहती है. मनोज अकेले ही सारंगढ़ में रहता था। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग अकेलापंन से तंग आकर यह कदम उठाया है।