पंजाब के संगरूर-सुनम रोड में कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई, इसके बाद कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों में एक डॉक्टर भी मौजूद है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांचों लोग संगरूर जिले के दिरबा शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार देर रात मोगा वापस लौट रहे थे।
संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने बताया कि मारे गए लोगों में एक डॉक्टर भी थे। एसएसपी के अनुसार, यह घटना देर रात की है। कार ट्रक के डीजल टैंक से टकरा गई और तेल फैल गया, जिससे कार में आग लग गई। कार सवार लोगों को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला और वे जिंदा ही जल गए। शवों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग मोगा जिले के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान मोगा के टल्लेवाल निवासी बलविंदर सिंह, मोगा के नानक नगर निवासी कुलतार सिंह, मोगा की ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी कैप्टन सुखविंदर सिंह, मोगा के रामूवालिया निवासी सुरिंदर सिंह तथा मोगा निवासी चमकौर सिंह के रूप में हुई है। शवों को संगरूर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।