राजिम। राजधानी से सटे केंद्री गांव में पांच लोगों की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खबर मिली है कि मृतक कमलेश साहू ने मां, पत्नी और दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या की थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, अभनपुर थाना प्रभारी गुलाब सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें कि केंद्री गाँव में पांच लोगों की मौत मामले को गृह मंत्री ताम्रधवज साहू ने संज्ञान में लिया है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। आज सुबह FSL की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार तहसीलदार और परिजनों की मौजूदगी में सामानों को जब्त किया गया था, मृतकों के नाम- कमलेश साहू 35 साल, प्रमिला साहू 30 साल, ललिता साहू 60 साल, नरेंद्र कुमार साहू 8 साल, कीर्ति साहू 10 साल है।
बता दें केंद्री गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। पति की लाश फांसी पर लटकते पाई गई। वहीं पत्नी, मां और दो बच्चों की लाश पलंग पर मिली है। बताया जा रहा है बच्चों के मुंह से झाग निकलता दिखा है। वहीं मृतक पति से बरामद सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र किया गया है। मृतक के घर से लगातार पानी बहता देख जब पड़ोसियों ने घर में दाखिल होकर खिड़की खोली तो कमलेश फांसी पर लटकता मिला। वहीं पत्नी, मां और दो बच्चे बिस्तर पर पड़े दिखे। लोगों ने तत्काल डायल 112 में इसकी सूचना दी। इस घटना की खबर से गाँव में हड़कंप मच गया |