बिलासपुर। प्रदेश में आज से सभी न्यायालयों को खोल दिया गया है। विगत आठ माह से बंद न्यायालयों को आज से खोला गया है, हालांकि अभी भी सभी अदालतें एक साथ नहीं चलाई जाएंगी, इसके लिए रोटेशन सिस्टम को अमल में लाया जाएगा। हाई कोर्ट बिलासपुर में सुनवाई की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट में कुल 15 अदालतें प्रतिदिन कार्य पर होंगी, जिसमें 3 डबल बेंच तो 12 सिंगल बेंच होंगी।
प्रदेश के बड़े शहरों में स्थापित न्यायालयों जहां कोर्ट की संख्या ज्यादा है, वहां पर रोटेशन प्रक्रिया के तहत अदालतें संचालित की जाएंगी और सुनवाई रखी जाएगी। इनमें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर शामिल हैं। वहीं सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ख्याल रखते हुए माॅस्क और सेनेटाइजेशन को अनिवार्य रखा गया है, ताकि किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े और न्यायालयीन प्रक्रिया निर्बाध गति से संचालित हो सके।